Chandauli News: पराली जलाने के दौरान चार किसानों पर एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
सकलडीहा: खेत में पराली जलाने को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पराली जलाने के दौरान चार किसानों पर एसडीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पराली जलाने वालो में हड़कंप मचा है।
एसडीएम ने कहा कि पराली जलाए नही बल्कि उसे खेतों में ही नष्ट करे। ताकि प्रदूषण फैलने से रोका जा सके। विदित हो कि इस समय धान की कटाई हार्वेस्टर से हो रही है। इस दौरान खेतो में फसल अवशेष छूट रहे है। ऐसे में किसान गेंहू की जल्द बुआई करने के लिए फसल अवशेष को किसान जला दे रहे है। आरोप है कि इसके जलाने से वायु में प्रदूषण फैल रहा है। ऐसे में इसको रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट सख्त है। कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बताते चलें कि शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा के निर्देश पर लेखपाल विनय कुमार सिंह ने चार किसानों को फसल अवशेष जलाते हुए पकड़ा और सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। किसानों में बलारपुर गांव के मोलई के पुत्र रामलाल यादव व इसी गांव के स्व.महावीर के पुत्र मुन्नीलाल, सिरहूपुर (तेंदुई) निवासी ईश्वरी राय के पुत्र बाल्मीकि व अनिल पर केस दर्ज किया गया है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तहसील में कही भी फसल अवशेष जलता पाया जाएगा तो कड़ी कार्यवाही होगी।