Chandauli News: जन सहयोग संस्थान का छठवाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मना
चंदौली: सामाजिक संस्था जन सहयोग संस्थान का छठवाँ स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष अजीत सोनी के नेतृत्व में भदलपुरा गांव के अत्यंत ही पिछड़े वर्ग परिवारो संग संस्था के सहयोगियों द्वारा एक अलग अंदाज में स्थापना दिवस मनाया गया । संस्था के सदस्यों ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नए कपड़े व पाठ्य सामग्री का वितरण किया। साथ ही विधवा महिलाओं को साड़ी दिया गया। सदस्यों ने उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान का वितरण किया।
अध्यक्ष अजीत सोनी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि समाज में अत्यंत ही पिछड़े वर्ग परिवार के बीच सहयोग और सहायता प्रदान करना हैं। कहां कि समाज हित के लिए जन सहयोग संस्थान की स्थापना की गई थी। स्थापना के 6 वर्ष सफलता पूर्वक व्यतीत हुआ। इस दौरान संस्था के सदस्यों की सहयोग से गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ। या हम लोगों का सौभाग्य है कि संस्था द्वारा गरीबों की मदद के साथ ही रक्तदान जैसे सराहनी कार्य किया गया।
श्री सोनी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से हमारा यह उद्देश्य इसी प्रकार सफलतापूर्वक आगे भी पूरा होगा। इस मौके पर सचिव प्रियंका गुप्ता, सूरज देव, प्रज्ञानिधि, मैनुद्दीन अंसारी, अंबुज मौर्य, प्रफुल्ल कुमार,ममता व अंकित सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ उपहार मिलते ही गरीब बच्चों और विधवा महिलाओं के चहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। उनकी खुशी देखकर अजित कुमार सोनी कुछ समय के लिए भावुक हो गये। उस बस्ती के बड़े-बुजुर्गों ने संस्था के सहयोगियों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया।