Chandauli News: राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव आगाज़ 2024 का धूमधाम से हुआ आयोजन
रिपोर्ट: अजित जायसवाल
बबुरी: मवैया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव आगाज़ 2024 का मंगलवार देर शाम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वालों बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी चकिया दिव्या ओझा ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा की विद्यालयों में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के समग्र विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। ये केवल मनोरंजन के साधन नहीं, बल्कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने का जरिया हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति और देशभक्ति जैसे विषय समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। इनसे न केवल बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है बल्कि वे सामाजिक जिम्मेदारियों को भी समझते हैं।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चो द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गीत, फैशन शो डांस, नशामुक्ति अभियान पर आधारित नाटक, देशभक्ति नाट्य, पंजाबी डांस, शिव तांडव और रामायण के दृश्यों का जीवंत प्रदर्शन शामिल था। हर प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरा कैम्पस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस मौके पर डॉक्टर गीता शुक्ला, राधेश्याम द्विवेदी, डॉक्टर पशुराम सिंह, शाह आलम, प्रवीन रुस्तम, अंजू अरा, डॉक्टर सबीना, शाहीन वारसी, रजत सचदेवा, मुकेश कुमार सिंह, आशुतोष जायसवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।