Chandauli News: अनियमित विद्युत कटौती से जनजीवन असामान्य, भुपौली पावर हाउस और उससे जुड़े फीडर में आये दिन होता मरम्मत का कार्य
पीडीडीयू नगर: भुपौली बिजली सब स्टेशन से जुड़े गाँवों और फीडरों को आपूर्ति होने वाली बिजली की दशा अत्यन्त दयनीय है। इनके अघोषित बिजली कटौती से आम आदमी की दिनचर्या प्रभावित है वही दूसरी ओर इस सर्दी में बूढ़े और बच्चों को कष्ट उठाना पड़ रहा है। घरों में बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण बेकार साबित हो रहे है। बिजली की बार-बार कटौती से बिजली उपकरण भी खराब हो रहे है। दिन में बिजली के बारह से लेकर चौदह घण्टे की कटौती ने इस महंगाई के दौर में सब्जी, आटे, दूध और दवाइयों का संरक्षण का हाल बुरा कर रखा है। यही नही पानी की सप्लाई तक बाधित रहती है।
बताते चलें कि भपौली से सप्लाई होने वाली बिजली का न तो कोई नियमित रोस्टर है और न ही इस बाबत जानकारी देने के लिए बिजली विभाग का कोई अधिकारी, जेई या लाइनमैन तैयार है। यहां तक कि जेई फोन तक नही उठाते है। बिजली विभाग की इस दुर्व्यवस्था से ग्रामीणांचल में अठ्ठारह घंटे बिजली सप्लाई का सरकारी फरमान झूठा है। प्रदेश सरकार के लाख प्रयास के बाद भी बिजली विभाग सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर बाकी नही रख रहा है। बिजली विभाग की इस करतूत से ग्रामीणों में विभाग और सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है।