Chandauli News: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू रक्षा समिति के तत्वाधान में निकली विशाल जन आक्रोश रैली
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार व क्रूर व्यवहार को लेकर हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को हिन्दू रक्षा समिति के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली जिला मुख्यालय स्थित यूबीआई बैंक के समीप से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण किया। इस दौरान हिन्दु समाज के लोग बांग्लादेश के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर रहे थे। साथ ही हाथों पर विभिन्न प्रकार की नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां डीएम निखिल टी. फुंडे को राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा गया।
विदित हो कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर घोर अत्याचार व अनाचार किया जा रहा है। बांग्लादेश की सरकार हिन्दू समाज की रक्षा करने में विफल साबित हो रही है। इससे देश के हिन्दुओं में आक्रोश व्याप्त है। हिन्दू समाज लगातार बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा व सुरक्षा की मांग कर रहा है। लेकिन इसके बाद भी हिन्दूओं पर अत्याचार नही थम रहा है। इससे गुस्साए लोगों ने मंगलवार को हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले रैली निकाल कर आक्रोश प्रकट किया।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं व धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है। बांग्लादेश की सरकार हिन्दुओं की रक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। मांग किया कि बांग्लादेशी हिन्दुओं की रक्षा वहां की सरकार करे। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि भारत सरकार बांग्लादेश के सरकार पर दबाव बनाकर हिन्दुओं की रक्षा करें। बांग्लादेश में हिन्दुओं के मौलिक अधिकार व धार्मिक स्थल पर तोड़ फोड़ किया जाना निदंनीय है। जिला प्रचार गुलाब जी ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही अत्याचार को कड़ाई से रोकने की मांग की।
कहा कि विश्व शांति के लिए बांग्लादेशी सरकार हिन्दुओं की रक्षा करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा गया। इस मौके पर विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, संतोष गुप्ता, विनीता अग्रहरि, संजय अग्रहरि, सतीश अग्रहरि, अजय सिंह, अभिमन्यू सिंह, शमशेर बहादुर सिंह, संजय कनौजिया, अभिषेक जायसवाल, रजनीश सिंह, हरिश्चंद्र अग्रहरि, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।