Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
स्वास्थ

Chandauli News: मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर, लापरवाही संज्ञान में आई तो बक्शे नहीं जाएंगे अधिकारी- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चंदौली: उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। ओपीडी में समय से चिकित्सक बैठकर मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराए। बाहर की दवा लिखने की शिकायत पर नाराजगी जताया। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी शिकायत भविष्य में आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों का स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार गंभीर है। ऐसी लापरवाही संज्ञान में आई तो बक्शे नहीं जाएंगे। रैबीज एवं स्नेक की दवाओं की उपलब्धता की जानकारी स्टोर इंचार्ज से मोबाइल से वार्ता कर ली। सीएमएस को निर्देशित किया कि समय से डिमांड करते रहे दवाइयां पर्याप्त हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की। कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार 70 प्लस के बुजुर्गों को निः शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। जनपद में इस वृहद अभियान के तहत गांव में कैंप के माध्यम से शत प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाया जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाया। कहा कि धरातल पर कार्य करें, कागजों पर नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन कराया जाए। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन कार्यक्रम संचालित है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सड़कों का निर्माण जो स्वीकृत है उसे पूरी गुणवत्ता एवं मानक रहित बनाया जाय। प्रदेश में सड़कों की गड्ढा मुक्त हेतु अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है। डिप्टी आरएमओ से कहा कि धान खरीद में बिचौलियों को धान खरीद केंद्र पर कहीं न रहे। अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि ठेले व खुमचे पर दुकान लगाने वालों को सहूलियत पूर्वक उन्हें ऋण वितरण किया जाए। पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहे संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। इसके अलावा मा उप मुख्यमंत्री जी ने पर्यटन स्थल, खाद एवं रसद विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, नेडा विभाग की समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक चकिया कैलाश आचार्य, प्रभारी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, पर्यटन अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page