Chandauli News: बीएसएनएल कर्मियों की लापरवाही राहगीर पर पड़ी भारी
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली। विगत दिनों सर्विस रोड पर बीएसएनएल कम्पनी के लोगों द्वारा केबिल डालने का कार्य किया गया था। लेकिन कम्पनी के लोगों ने उक्त केबिल को अंडर ग्राउंड न करके बाहर ही छोड़ दिया गया है। इससे आवागमन करने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
बताते चलें कि शनिवार को सर्विस रोड से छित्तो गांव निवासी आर्मी के जवान पैदल किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान सर्विस रोड के समीप बीएसएनएल कार्यालय के सामने अंडरपास के पास उक्त केबिल में फंसकर गिर गए। इससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गया। आस-पास के व्यापारी व राहगीरों ने उन्हे उठाकर बैठाया। तत्पश्चात एक निजी साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। नागरिकों का कहना है कि बीएसएनएल कर्मियों की लापरवाही के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। शिकायत के बाद भी उक्त केबिल को वहां से नही हटाया जा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।