चंदौली
Chandauli News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन आज
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जनपद आगमन आज शनिवार को हो रहा है। उप मुख्यमंत्री शनिवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा वाराणसी से दिन में बारह बजे प्रस्थान करेंगे। इसके पश्चात वाराणसी व चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनपद चंदौली में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति सूचनाओं के साथ सायं चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।