Chandauli News: स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम पांचवें दिन का समापन भव्य रूप से रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। पठन-पाठन के साथ ही छात्र व छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के विकास को ध्यान में रखते हुए स्काउट गाइड तथा अन्य शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती है। इसी के तहत विद्यालय में छात्र व छात्राओं के मध्य स्काउट गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक महेंद्र कुमार व पूजा ने जिला प्रशिक्षण आयुक्त विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रजनीश के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर में सैकड़ो बच्चों को स्काउट गाइड के विभिन्न कलाओं एवं हुनर में प्रशिक्षित किया। समापन के अवसर पर स्काउट गाइड के बच्चों ने विभिन्न टोलियों में टेंट का निर्माण, जूता स्टैंड, कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई आदि विषयों से संबंधित प्रदर्शन किया। सावित्री बाई फुले टोली, रानी लक्ष्मीबाई टोली, तिरंगा टोली, मां के नाम एक पेंड टोली, लाल बहादुर शास्त्री टोली, कमल टोली, गुलाब टोली आदि बच्चों की 20 टोली ने अलग-अलग रूप में अपने कौशल का परिचय दिया। प्रधानाचार्य, अतिथियों व अध्यापकों ने बच्चों की विभिन्न टोली के द्वारा किए गए उम्दा कलात्मक प्रदर्शन का निरीक्षण कर उत्साह वर्धन किया। विभिन्न टोली के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने स्काउट गाइड को बच्चों के व्यक्तित्व के विकास का संवर्धन करने वाली विधा बताते हुए बच्चों को स्काउट गाइड जैसी शिक्षणेतर व्यक्तित्व विकास से संबंधित गतिविधियों में आधिकारिक प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सदस्य मदन राय व विशिष्ट अतिथि ओंकारनाथ राय रहे। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष बेचू राम जी, सवैया के प्रधान मुखराम, उमेश तिवारी, अजय झा, अर्पण सिंह, आनंद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मारकंडेय प्रसाद, प्रदीप कुमार, अनूप कुमार, मधुलिका कनौजिया, अशोक कुमार, सुनील यादव, अतुल कुमार, वीर बहादुर, नीरज मिश्रा, बबलू गुप्ता, साचू प्रसाद, आदि मौजूद रहे। संचालन रजनीश सिंह व प्रशिक्षक महेंद्र कुमार ने किया।