Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली पुलिस

Chandauli News: चकिया पुलिस ने चोरी किए गए बैट्री की बरामदगी करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चकिया: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम ने ग्राम रामपुर कला में बने पानी टंकी के पास बने कमरे मे लगे सोलर पैनल की चार बैट्री की अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया। साथ ही चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए चार अभियुक्तों को दुलहिया माता मंदिर के पास ग्राम भटवारा कला से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की।

अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी में बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री को भी चोरी किए थे। लगभग तीन माह पहले ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया मे सड़क के किनारे खड़े दो ट्रकों से भी चार बैट्री को चोरी किये थे। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों एक अन्य साथी के साथ मिलकर बैट्री चोरी करते है। उसको एक निश्चित जगह पर इकट्ठा छिपा कर रख देते है। मौका मिलने पर उसे वाहनो मे लाद कर ले जाकर कबाड़ियों को बेच देते है जो पैसा मिलता है उसको बराबर बराबर बांट लेते है।

पकड़े गए अभियुक्त अंश पटेल पुत्र शमशेर पटेल उर्फ शेरू निवासी मैनपुर थाना बबुरी, शुभम कुमार गौंड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौंड़ निवासी ग्राम बिसौरा कला थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर, शिवम पाडेय पुत्र गणेश पांडेय निवासी ग्राम नौडीहा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर व अमरेश पाल पुत्र प्यारे पाल बन इमिलिया थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर हाल पता ग्राम नौडीहा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, अवधेश यादव, गंगाधर मौर्य, जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरि, राकेश यादव, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page