Chandauli News: महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश उपचुनाव में BJP की प्रचण्ड जीत पर कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल बाटी मिठाईयां
पीडीडीयू नगर: भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर पीडीडीयू नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन गेट स्थित बाटा शोरूम पर ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी करते हुए जीत का जुलूस निकाला वहीं नगर में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जीत की खुशी जाहिर की। इस अवसर पर सदर विधायक रमेश जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने सभी को इस उपचुनाव में भाजपा के प्रचण्ड जीत की बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को देश की जनता ने पुनः अपना विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि ये जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है। इस अवसर पर भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मण्डल अध्यक्ष कुन्दन सिंह, किरन शर्मा, सौरभ चंद्रा, रंजन जायसवाल, प्रभुनारायण यादव, राजेश जायसवाल, राजेश चौहान, पप्पू जायसवाल, वंश नारायण चौहान, अजित मौर्या, आकाश कुमार, राजू इकबाल, प्रीतम शर्मा, पवन गुप्ता, पंकज शर्मा, गोविंद केशरी,जयकिशन, राकेश कन्नौजिया, आराधना गुप्ता, नंदू जायसवाल, त्रिभुवन व पार्टी के वरिष्ठ जन व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।