Chandauli News: पेंशनरों का उत्पीड़न बंद करे सरकारः रामनगीना सिंह
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को धरना स्थल कृषि फार्म हाउस पर सम्पन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार के रवैए के प्रति आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान पेंशनर्स की समस्या पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही समस्याओं के समाधान की मांग की। कहा कि लोकतांत्रित सरकार में हम लोगों को ऐसी आशा नही थी। पेंशन के मुद्दे को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन उच्च न्यायालय में भी अपील दायर की है। बताया कि सरकार द्वारा न्यायालय के आदेश का भी पालन नही किया गया। बताया कि पेंशनरों के हितों की अनदेखी करते हुए सरकार द्वारा बेतुका फरमान जारी किया गया है।
बताया कि पेंशनरों को 80 वर्ष की आयु पार करने पर मात्र सात प्रतिशत की वृद्धि व सौ वर्ष पूर्ण करने पर नगण्य मात्र पेंशन दी जाती है। कहा कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु तक पांच-पांच प्रतिशत की वृद्धि की जाए। साथ ही 80 वर्ष की आयु में पेंशन दुना किया जाए। ताकि पेंशनर जीवित रहते हुए उसका लाभ प्राप्त कर सके। इस दौरान पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही घंटों धरना प्रदर्शन किया। तत्पश्चात संबंधित अधिकारी को पत्रक सौपा गया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, शिव बच्चन सिंह, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, मुंशीचंद सिंह, पंकज सिंह, हरिद्वार सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता राम नगीना सिंह व संचालन राम इकबाल ने किया।