Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली पुलिस

Chandauli News: फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता, कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी- एसपी आदित्य लांग्हे

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चंदौली: शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले थाना, सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जनपद के सभी थाना परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान सदर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी। इस दौरान अधिकारी द्वय ने संबंधित लोगों को समस्या का निस्तारण समय से गुणवत्ता परक करने का निर्देश दिया। कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि फरियादियों को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है। शासन की मंशा अनुरूप सभी लोग कार्य करें। सदर एसडीएम हर्षिका सिंह ने कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से गुणवत्ता परक किया जाए। पुलिस व राजस्व कर्मी आपस में समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कराए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सहित पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ थाना सैयदराजा पर अपर जिलाधिकारी ने फरियाद सुनी। थाना शहाबगंज व थाना इलिया पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, थाना अलीनगर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा थाना चकिया सहित अन्य थानों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना। साथ ही उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराए जाने का निर्देश दिया गया। जनपद के सभी थानों पर कुल 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page