Chandauli News: केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन पुस्तकालय विभाग द्वारा संपन्न
पीडीडीयू नगर: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन पुस्तकालय विभाग द्वारा दिनांक 14 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के क्रिया कलापों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, वाद विवाद प्रतियोगिता, पुस्तक समीक्षा लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, कविता लेखन और वाचन, बुकमार्क मेकिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
केंद्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर पठन, लेखन और वाचन प्रतिभा का विकास किया जा सके। मीडिया प्रभारी चारू भारद्वाज में बताया कि इसके साथ ही साथ विद्यालय में मीठी इंटरनेशनल द्वारा विद्यालय प्रांगण में पुस्तक मेला का आयोजन भी किया गया इसके अंतर्गत विद्यार्थियों, शिक्षकों और अविभावकों को नई-नई हिंदी और अंग्रेजी पुस्तकों को देखा और खरीदा जिससे की पठन कौसल का विकास हो सके।
इस राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का आयोजन केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री के के भारती के पुस्तक प्रदर्शन के उद्घाटन द्वारा किया गया जिसमें पाठक मंच के विद्यार्थियों ने बढ़कर हिस्सा लिया और इस सप्ताह में सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन की अगुवाई पुस्तकालय अध्यक्ष श्री बृजभान राम और पुस्तकालय समिति के सदस्यों श्री सुरेश कुमार भारती, आनंद कुमार, चारू, नगीना राम ने किया।