Chandauli News: चंदौली एसपी ने प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरूवार को निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कंदवा हरि नरायन पटेल को सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक का दायित्व सौंपा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक इलिया दयाराम गौतम को प्रभारी निरीक्षक कंदवा बनाया है। महिला थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह को थानाध्यक्ष इलिया की जिम्मेदारी सौंपी है। पूजा कौर अलीनगर को महिला थानाध्यक्ष की कमान दी है। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद मंे कानून व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त बनाए रखने के लिए निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी लोगों से अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की अपील की।