Chandauli News: बैंक में कार्यरत सफाईकर्मी के घर से चार लाख नगदी समेत 20 लाख के गहने चोरी, मामला संदिग्ध, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल स्थित एक घर में चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख नगदी समेत 20 लाख रूपए मूल्य के गहने पर हाथ साफ किया। भुक्तभोगी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि पीड़ित के अनुसार घर में चोर छत के रास्ते घुसे थे। चोरों ने बाहर से कमरे का दरवाजा भी बंद कर दिया था।
जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के काली महाल के रहने वाला पप्पू नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। मंगलवार की रात भोजन उपरांत परिवार संग एक कमरे में सो गए। देर रात सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते चोर घर में घुस गए। इसके बाद चोरों ने पप्पू के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने आलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चार लाख रूपए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
बुधवार की भोर में जब पीड़ित उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद देख परेशान हो गया। किसी प्रकार उसने दरवाजा खोला। कमरे से बाहर आने बाद टूटी हुई आलमारी और बक्सा देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार चोर लगभग 15 से 16 लाख रुपए मूल्य के गहने ले गए है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जांच – पड़ताल पश्चात उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।