Chandauli News: पूर्व चेयरमैन के स्वयं की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य कराए जाने पर लोगों ने की सराहना
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार स्वच्छता मिशन को बढ़ावा दे रहे है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के दौरान हर घर शौचालय व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। ताकि गांव, शहर, नगर व कस्बा खुले में शौच मुक्त हो सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता रवीन्द्र नाथ ने अपनी निजी जमीन पर स्वयं के पैसे से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर मिशाल पेश की है।
पूर्व चेयरमैन के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे है। बताते चलें कि पूर्व चेयरमैन रवीन्द्रनाथ ने अपने आवास कांशी राम आवास से पूर्व अपनी जमीन पर विगत दिनों सार्वजनिक शौचालय का निर्माण स्वयं के पैसे से कराया है। ताकि लोगों को खुले में शौच न करना पड़े। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए मैने स्वयं की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है। ताकि आस-पास के लोगों को खुले में शौच न करना पड़े। बताया कि सार्वजनिक शौचालय में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से खुले में शौच न करने की अपील की है।