Chandauli News: निः शुल्क नेत्र शिविर में चिकित्सको ने लगभग 150 मरीजों के आंखों की जांच उचित परामर्श किया
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
सकलडीहा: सकलडीहा क्षेत्र के टिमिलपुर पंचायत भवन पर मंगलवार को निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सको ने लगभग 150 मरीजों के आंखों की जांच उचित परामर्श किया। शिविर में आए नेत्र सर्जन डा. माधव मुकुंद का जोरदार स्वागत किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डा. माधव मुकुंद व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने किया।
आयोजन कर्ताओं ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान का सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डा. माधव मुकुंद ने बताया कि जांच के दौरान पांच मरीजों के आंखों में नाखूना, दस में झिल्ली और 50 लोगों में मोतियाबिंद की समस्या मिली है। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विधान सभा सकलडीहा प्रत्याशी रहे सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में उपस्थित होकर के मुझे गौरव का एहसास हो रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कि गरीब व असहाय नेत्र मरीजों का इलाज करना सराहनीय कार्य है। क्योंकि संसार में नेत्र से बढ़कर कुछ नही है।
उन्होंने आयोजको सहित चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि इस प्रकार के पुनीत कार्य में भाग लेना मेरा सौभाग्य है। ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि जिंदगी में नेत्रदान से बड़ा और कोई बड़ा कार्य नहीं हो सकता है। जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य रमेश ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए मैं आप लोगों के साथ आजीवन खड़ा रहूंगा। ग्राम विकास अधिकारी संदीप गौतम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के लिए मैं अपने जीवन पर्यन्त कार्य करता रहूंगा। कहीं भी जरूरत पड़े तो आप लोग मुझे निः संकोच कह सकते हैं।
भानु प्रताप चौहान समाजसेवी ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर के सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्य शाली मेरे पंचायत भवन पर ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राहुल राजभर, टुनटुन सिंह, श्रवण, मोनू पांडेय, निर्भय कुमार, कपिल कुशवाहा, अजीत, चंदन आदि मौजूद रहे।