Chandauli News: डोमरी गांव स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पास सात दिवसीय शिव महापुराण कथा स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट: रविश कुमार वर्मा
पड़ाव: पड़ाव के डोमरी गांव में स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पास 20 नवंबर से 26 नवंबर 2024 तक चलने वाले सात दिवसीय शिव महापुराण कथा स्थल का मंगलवार को डीएम निखिल टी. फुंडे व एसपी आदित्य लांघे ने निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जनपद चंदौली सीमांतर्गत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर वाराणसी के अधिकारियों व आयोजक सतुआ बाबा के साथ विचार विमर्श किया। डीएम ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति, अनवरत साफ सफाई व्यवस्था कराने तथा चलित शौचालय के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने पड़ाव से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने, भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने व समुचित पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस एवं यातायात के अधिकारियों को निर्देशित किया। यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत समुचित पुलिस प्रबंधन सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया। कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे।