Chandauli: नगर पालिका वसूलती है टैक्स, नगर के वार्ड नं 9 में सुविधाएं नदारत, ट्यूबबेल पर ताला लटका हुआ देख वार्डवासी हुए आक्रोशित
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा टैक्स की वसूली प्रक्रिया तो काफी तेजी से शुरू कर दी गई है। लेकिन नगर पालिका के वार्ड नं 9 में सुविधाएं कुछ भी नहीं, गांवों से भी बद्तर जैसा हाल बन चुका है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 की जनता नाली, पानी, सड़क एवं साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। समस्याओं को लेकर वार्ड के लोग कई बार वार्ड 9 सभासद से लेकर नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक तक लिखित और मौखिक तौर पर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
वार्ड वासियों का कहना है कि हमारे वार्ड में जब चुनाव नजदीक आता है तो चाटुरकार कार्यकर्ता से लेकर विधायक मंत्री तक वार्ड में भ्रमण करते नजर आते है एक सभासद को वोट दिलाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर जाते है जीत के बाद यहां के समस्याओं पर कोई पूछने तक भी नहीं आता है। कहा कि हम लोगों से नगर पालिका द्वारा टैक्स तो पूरा वसूला जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर सब कुछ सिर्फ और सिर्फ कागजों पर दिखाया जाता है।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद के मुगलचक वार्ड नंबर 9 अंतर्गत भीतरी गली हनुमान मंदिर से कंपोजिट विद्यालय तक आने वाले नाली, पानी, सड़क एवं साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता परेशान हो चुकी है। पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों ने आज सोमवार प्रातः पानी देर सुबह तक नहीं मिलने पर मुगलचक पोखरा पर स्थित ट्यूबबेल पर जा पहुंचे जहां सुबह सात बजे तक ट्यूबबेल पर ताला लटका हुआ देख वार्डवासी आक्रोशित हुए और नगर पालिका के कर्मचारी व सभासद से बात करने का प्रयास किया परन्तु किसी से बात नहीं हो सका।
बता दें कि जहां पर 300 परिवार के करीब 1000 का पानी की पूर्ति इसी ट्यूबबेल से किया जाता है। वार्ड में रहने वालों के घरों में मिलने वाला पानी वार्ड में बिछाई गई नल कनेक्शन का कार्य भ्रष्टाचार के भेंट पहले ही चढ़ा दिया गया था, जिसके कारण लोगों को पीने के पानी के जगह गंदा पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जगह-जगह वार्ड के गलियों में लिकेज की समस्या होने से सड़को पर पानी इकठ्ठा हो रहा है।इस वजह से वार्ड में लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पानी को सड़कों पर ही बहाया जा रहा है वार्ड की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। प्रशासन की लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारी, सभासद व चेयरमैन से वार्ड नंबर ९ की जनता त्रस्त हो चुकी है। वार्डवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।