Chandauli: जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अधिकारी और कर्मचारी, मरीज के इलाज में सरकार की मंशा के विपरीत हो रहा कार्य
बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में तैनात सीएमएस व प्रिंसिपल के बीच आपसी तालमेल सही न होने से व्यवस्था गड़बड़
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में आए दिन मरीज और उनके तीमारदारों की चोरी हो जा रही बाइक इससे जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजनों को दोहरा नुकसान हो रहा है। एक तरफ विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीज सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने आ रहा है। इस दौरान मरीज के परिजन अपनी बाइक जिला अस्पताल परिसर के बाहर खड़ा कर रहे हैं। मौके का लाभ उठाकर चोरों द्वारा उनकी बाइक चोरी की जा रही है।
लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल चोरों का अड्डा बन गया है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे अधिकारी और कर्मचारी मरीज के इलाज में सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था सही न होने के कारण आए दिन किसी न किसी मरीज की बाइक चोरी हो रही है। शनिवार को जनपद के जमाडीह गांव निवासी मुंशी की बाइक लेकर उनके भतीजे जिला अस्पताल में प्रातः 10 बजे इलाज कराने आए थे। वह अपनी बाइक अस्पताल परिसर के बाहर खड़ा कर चले गए। लगभग एक घंटा बाद वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी। इस पर पीड़ित ने आस-पास बाइक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
तत्पश्चात अस्पताल कर्मियों से बाइक चोरी की घटना से अवगत कराया, साथ ही सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की। अस्पताल परिसर में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल परिसर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है। इससे पीड़ित मायूस हो गया। बताते चले कि जिला अस्पताल में इन दोनों दुर्गा व्यवस्था व्याप्त है। एक तरफ जहां मरीज को सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों के और मर्यादित व्यवहार से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जिला अस्पताल अथवा बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज मैं तैनात सीएमएस व प्रिंसिपल के बीच आपसी तालमेल सही न होने के कारण व्यवस्था गड़बड़ चल रही है। इसका खामियाजा मरीज को भुगतना पड़ रहा है। इसका फायदा अस्पताल में तैनात कर्मचारी मरीज का आर्थिक दोहन करके उठा रहे हैं। मरीज और उनके तीमारदारों का कहना है कि जिला अस्पताल में जांच और दवा पर्याप्त नहीं मिलने के कारण बाहर से दवा लेने को विवश है। दूसरी तरफ पाइप चोरी की घटनाएं जिला अस्पताल परिसर में लगातार हो रही है। सीसीटीवी कैमरे का खराब होना कर्मियों के कार्य प्राणी को लेकर प्रश्न चिन्ह उठा रहा है