Chandauli: आलोक इंटर कालेज के कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कालेज की ओर से शनिवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमे जनपद सहित अन्य जनपद के कवि व कवित्रियों ने अपनी रचना के माध्यम से बच्चों को संदेश दिया और साहित्य के प्रति जागरूक किया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह जी (विश्व हिन्दू महासंघ, प्रदेश मंत्री) व निर्देशक आजाद बहादुर गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कवि सम्मेलन में चकिया से आए मधुर आवाज के जादूगर मनोज द्विवेदी मधुर जी ने मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ किया। जनपद चंदौली के गौरव गीत लिखने वाले डा. सुरेश कुमार अकेला के शानदार संचालन में युवा हस्ताक्षर आनंद पांडेय ने अपनी रचनाओं से छात्रों के बीच अपनी छाप छोड़ी। कवियत्री श्वेता राय कनक (टीवी फेम) ने अपनी कविताओं से काव्य धारा में खूब गोते लगवाए। हास्य कवि रोहित पांडेय व संतोष सिंह धूर्त ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया और ठहाके लगवाए। कावित्री मुन्नका मौर्या जी की साहित्यिक रचना ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।
संयोजक और युवा हस्ताक्षर कृष्णा मिश्रा ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में नगर के सम्मानित व साहित्य प्रेमी श्रोताओं और विद्यार्थियों ने काव्य का अमृत पान किया। इस मौके पर राम नगीना सिंह, सरबजीत सिंह, लवकुश मिश्रा, अनिल सिंह, शिबू सेठ, राम चन्द्र यादव, प्रीतम मिश्र, सत्यम मिश्रा, राम निहोर मिश्रा आदि उपस्थित रहे। निर्देशक डा. आज़ाद बहादुर गुप्ता व प्रधानाचार्य डा. आनंद बहादुर गुप्ता ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।