Chandauli News: रूट डायवर्जन व नो इंट्री का पालन कर जिला प्रशासन का करें सहयोगः एसपी
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में लोक आस्था के पर्व देव दीपावली के दृष्टिगत जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किए जाने हेतू 14 नवम्बर की रात्रि 12 बजे से 15 नवम्बर की रात्रि 12 बजे तक रूट डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पाइंट लागू रहेगा। लोक आस्था के पर्व देव दीपावली के दृष्टिगत निम्न रूट डायवर्जन, नो एंट्री और नो एग्जिट प्लान तैयार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे ने कहा कि रूट डायवर्जन प्लान का सभी लोग पालन करे।
✓ बिहार व चंदौली की तरफ से हाईवे से आने वाले वाहन जिनको वाराणसी जाना होता है वे वाहन पचफेड़वा से सर्विस लेन पर न उतरकर सीधे हाईवे पकड़कर वाराणसी जाएंगे। अर्थात पचफेड़वा से मुगलसराय की तरफ जाने वाला मार्ग बंद रहेगा।
✓ गंजी प्रसाद तिराहा उर्फ चकिया तिराहा से मुगलसराय स्टेशन तक जाने वाले वाहनों को ही सिर्फ जाने दिया जाएगा। अन्य वाहन को गोधना की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।
✓ गोधना से कोई भी वाहन जो बनारस की तरफ जाना चाहते हैं उनको सीधे हाईवे से बनारस जाना होगा गोधना से चकिया तिराहा की तरफ नहीं आ पाएंगे।
✓ मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाते हैं वे वाहन सनबीम स्कूल जाने वाले रास्ते तिराहा से मुड़ कर साहूपूरी तिराहा से रामनगर की तरफ जायेगे।
✓ वाहन रामनगर से पड़ाव की तरफ आते हैं उनको तिराहा रामनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा तथा जो वाहन रामनगर पोखरा होकर तिराहा पर आकर पड़ाव के लिए आना चाहते हैं। उनको तिराहा से ही रामनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
✓ चंधाशी कोयला मंडी से कोई ट्रक पड़ाव की तरफ नही जाएगी और न ही पड़ाव की तरफ से कोई ट्रक कोयला चंधाशी मंडी आएगी।
पड़ाव चौराहा के आगे गंगा नदी पर स्थित राजघाट पुल देव दीपावली के दिन जनपद चन्दौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न रूट डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पाइंट लागू रहेगा। नो एंट्री के नियमों का पालन कर पुलिस व प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।