Chandauli News: जनपद एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई समारोह पूर्वक विदाई
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार चतुर्थ का तबादला विगत दिनों मऊ जनपद में हो गया है। उनके स्थान पर रवीन्द्र कुमार सिंह को जिला जज बनाया गया है। बुधवार को संयुक्त बार एसोसिएशन की ओर से सदर तहसील के सभागार में अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह व राकेश रत्न तिवारी की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बार के पदाधिकारियों ने जिला जज सुनील कुमार का माल्यापर्ण कर अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावपूर्ण विदाई दी।
एडीजी प्रथम विनय कुमार ने कहा कि स्थानंतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। सरकारी सेवा में सभी लोगों का स्थानतंरण समय-समय पर होता रहता है। उन्होंने जिला जज के कार्यो की सराहना की। अपर जिला जज पारितोष जी ने जिला जज सुनील कुमार की कार्यकुशलता व व्यवहार की प्रशंसा की। कहा कि जिला जज के सानिध्य में कार्य करना अच्छा अनुभव रहा। अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार के कार्यो की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को सम्मान दिया। साथ ही अपने कार्यो के प्रति सजग रहे।
श्री सिंह ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन में बार व बेंच का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बार व बेंच के मध्य सामजस्य स्थापित कर जिला जज ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए मैं सभी अधिवक्ताओं की ओर से बधाई देता हूं। अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना अधिवक्ताओं का दायित्व है। लेकिन न्यायिक प्रक्रिया में ताल मेल बिठाकर कार्य करने का अनुभव जिला जज के नेतृत्व में सीखने को मिला। मृदभाषी व सरल स्वभाव के धनी जिला जज के कार्यो से सभी लोग खुश रहे। महामंत्री जनमेजय सिंह ने जिला जज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कहा कि जिला के सौभाग्य रहा कि जिला जज के रूप में सुनील कुमार का लम्बे समय तक सहयोग व प्यार मिला। जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ ने कहा कि जनपद चंदौली में कार्य करना अच्छा रहा। अधिवक्ताओं सहित जनपदवासियों का पूरा सहयोग मिला। इसके लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में बार व बेंच का आपस में ताल मेल रहना आवश्यक है। इससे पीड़ित को न्याय दिलाना आसान होता है। उन्होंने संयुक्त बार के पदाधिकारियों सहित सभी अधिवक्ताओं का धन्यावाद ज्ञापित किया। संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मौर्य व अधिवक्ता शमशुद्दीन ने किया। इस मौके पर एडीजे श्याम बाबू, परिवार न्यायालय विकास धर दुबे, महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, जय प्रकाश सिंह, संदीप मौर्य, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह, शहाबुद्दीन, संजीव श्रीवास्तव, उज्ज्वल सिंह, राजेश कुमार, गौरव, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।