Chandauli News: ईसीआरकेयू पीड़ी शाखा ने किया जनसंपर्क ओपीएस की कमियों को पूरा करने तक संघर्ष जारी- बी0बी0पासवान
पीडीडीयू नगर: डीडीयू मंडल के अंतर्गत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन प्लांट डिपो शाखा द्वारा प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत संरचना साल अनुभाग के हैवी गार्डर -01 मैं कर्मचारियों से मिलकर जनसंपर्क किया और 04,05 एवं 06 दिसंबर 2024 को होने वाले यूनियन की मान्यता के चुनाव में ईसीआरकेयू के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया। इस दौरान ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री कॉमरेड बी0बी0 पासवान ने कहा कि ईसीआरकेयू ने रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि किसी भी संभाग में रेलकर्मियों को मुसीबत में ईसीआरकेयू के सदस्यों ने ही सहयोग किया है। रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के कुशल नेतृत्व के बल पर एन पी एस के बदले यू पी एस लाया गया है। यह मात्र एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य ओपीएस ही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूपीएस की जो भी कमियाँ खामियां हैं उसे जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने सभी से झंडा छाप पर मुहर लगा कर ईसीआरकेयू को विजय दिलाकर एक मजबूत संगठन बनाने का आह्वान किया। आगे इन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू के अथक प्रयास से स्थानीय स्तर पर प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना में घातक बीमारी से पीड़ित कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को केंद्रीय कर्मचारी कल्याण कोष से लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग दिलवाया गया। प्लांट डिपो कॉलोनी स्थित बड़ी नाली का पक्कीकरण कराया गया एवं रोड साइड आवासों में बाउंड्री वॉल कराया गया। ट्रैक मशीन शेड में नया वाटर कूलर आरो के साथ लगाया गया।
उपस्थिति रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए ईसीआरकेयू /पीड़ी युवा विंग के शाखा मंत्री कॉमरेड कृष्ण कान्त पाल ने कहा कि आज चुनाव के मौसम में कई संगठन के लोग आएंगे और अपने को रेलकर्मियों का हितैषी बता कर आपकी एकता की ताकत को तोड़ने काम करेंगे। लेकिन आपको बिखरना नहीं है और मजबूती के साथ अपनी यूनियन ईसीआरकेयू को सुरक्षित करना है। सभी ने एकमत से स्पष्ट किया कि हम सभी एकजुट होकर ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी दिलाएंगे। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बी0बी0 पासवान, शाखा अध्यक्ष कॉमरेड एस पी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ए0के0 उपाध्याय , सहायक मंत्री मोहन राम, महेश कुमार, कृष्णा शाह, राजेंद्र प्रसाद रमेश कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष सिंह, संजय कुमार शर्मा, मुकेश पासवान, राकेश कुमार, राज कुमार दास, प्रतिश कुमार, सुधीर कुमार, शंकर राम, प्रभात कुमार, प्रदीप कुमार कनौजिया, कुंदन कुमार, अवधेश कुमार सिंह, मोनू कुमार यादव, दिलीप कुमार दास, प्रशांत कुमार, मनमोहन, राजमोहन लोहारा, काली पदों सिंह, राम मुर्मू, विनोद कुमार, सुदामा राम, सजीवन, टी एन शर्मा, रामबली यादव, अमृतलाल पासी आदि उपस्थित रहे।