Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
स्वास्थ

Chandauli News: 25 नवम्बर से छह दिसम्बर तक पांच वर्ष के बच्चों का होगा टीकाकरणः सीएमओ

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चंदौली: मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई के राय ने बताया कि जनपद के चिन्हित ब्लाक सकलडीहा, धानापुर, चकिया, चहनियां, चन्दौली व बरहनी में खसरा एवं रूबेला केसों के रोकथाम हेतु पांच वर्ष तक के ऐसे सभी बच्चे जिन्हे पूर्व में एमआर का टीका नहीं लगा है को 25 नवम्बर से छह दिसम्बर की अवधि में एमआर चैकअप राउण्ड चलाकर एमआर-1 व एमआर-2 का टीका लगाया जाना है।

इस दौरान अन्य टीकों से छूटे हुए बच्चों को भी सम्बन्धित क्षेत्र के नियमित टीकाकरण सत्रों पर टीका लगाया जायेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। चयनित ब्लाकों में छह नवम्बर से 14 नवम्बर तक हेड काउन्ट सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के बाद 25 नवम्बर से छह दिसम्बर, 2024 बच्चों को टीका लगाया जायेगा।

श्री राय ने बताया कि खसरा एक बेहद संक्रामक वायरस है। इसके लक्षणों में तेज बुखार एवं त्वचा पर गम्भीर चकत्ते हो जाते हैं। जब कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती दौर में रुबेला वायरस से संक्रमित होती है, तो उसके भ्रूण में वायरस फैलने का खतरा बना रहता है। इससे गर्भपात, मृत जन्म या गम्भीर जन्म दोष हो सकते हैं। जिन्हे जन्मजात रूबेला सिन्ड्रोम (सी.आर.एस.) कहा जाता है। दिसम्बर तथा जनवरी के महीने में खसरा बढ़ने की सम्भावना अधिक रहती है। इसकी रोकथाम वैक्सीन लगाकर की जा सकती है। जनपदवासियों से अपील किया कि यदि उनके पांच वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका नहीं लगा है तो इस अभियान के दौरान बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page