Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
पुलिस

Chandauli News: दो लग्जरी वाहनों से गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

रिपोर्ट: अजित जायसवाल

बबुरी: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के गहन पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो लग्जरी कार से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई। तस्करों के कब्जे से पुलिस नेे 62.620 किलो ग्राम गांजा बरामद किया।

इसका खुलासा मंगलवार की देर शाम पुलिस लाईन के सभागार में सदर सीओ राजेश कुमार राय ने किया। सीओ ने बताया कि अपराध व तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान बबुरी पुलिस व जनपदीय पुलिस की टीम ने चार तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। विदित हो कि प्रभारी निरीक्षक व जनपदीय पुलिस की टीम की संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चकिया की तरफ से दो वाहन मारूती ग्रैन्ड विटारा (काले रंग) व फीस्टा फोर्ड सफेद रंग लेवा की तरफ से आती हुई दिखाई दी। इसे रोक कर चेक किया गया तो वाहन ग्रैंन्ड विटारा की डिक्की में खाकी कलर की प्लास्टिक से लपेटा हुए कुल 35 बण्डल अवैध गांजा व दूसरी गाडी सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड की डिग्गी में से 25 बण्डल खाकी रंग के प्लास्टिक से लपेटा बना हुआ अवैध गांजा (कुल 62.620 किग्राम) बरामद हुआ।

चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान दीपक सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासी ग्राम कनकपुरा थाना रेंगाली जिला झारसुगडा उडीसा, बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति नमो नरायन सिंह पुत्र घूरा सिंह निवासी ग्राम रुपवार थाना भीमपुरा जिला बलिया है। दूसरे वाहन सफेद रंग की फीस्टा फोर्ड में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान नाम सिन्टू मौर्या पुत्र प्रेमलाल मौर्या निवासी ग्राम कैलहट मोहम्मदपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति जगत चौहान पुत्र गन्धर्व चौहान निवासी खुजरीपाली थाना भटगांव जनपद विलेगा छत्तीसगढ़ के रुप में हुई है।

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग बराबर बराबर पैसा लगाकर उडीसा, बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते है और इकट्ठा करके बंडल तैयार करते है। खऱीदे हुए गांजा को वाराणसी लेकर जाते है जहां उचे दामों पर बेचते है। पुलिस टीम में बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक, गुलाम हुसैन, अवधेश नारायन, संजीत सिंह, बलवीर सिंह, प्रेमचन्द दूबे, अजीत चौहान, आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम, सर्विलांस सेल, विजेन्द्र कुमार सिंह, अरविन्द भारद्वाज, राणा प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, राजेश यादव, अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page