Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: देश के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 149वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई

पीडीडीयू नगर: मुगलसराय अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में देश के प्रथम गृह मंत्री, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 149वीं जयंती समारोह चकिया रोड मुगलचक स्थित एक लान में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई, इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल जैसी विभूतियां दुनिया में कभी-कभी जन्म लेती है अगर उनके बारे में वर्णन किया जाये तो पूरे साल बीत जाए फिर भी समय कम पड़ जाएगा सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ इच्छा शक्ति से परिपूर्ण व्यक्ति थे, उन्होंने 565 रियासतों को एकीकरण कर एक मजबूत भारत का निर्माण किया। वे सांप्रदायिक शक्तियों का पुरजोर विरोध करते थे, गृह मंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने नफरत पैदा करने वाली, सामंतवादी शक्तियों पर बैन भी लगाया।

देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल जी का देश के लिए स्वतंत्रता पूर्व में जितना महत्वपूर्ण योगदान रहा उतना ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के निर्माण में उनका प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर ने कहा कि सरदार पटेल जी का नाम सुनकर अंग्रेज कांप जाया करते थे, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उन्होंने बहुत सारी यातनाएं झेली, जेलों में संघर्ष किया, परंतु अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेता दयाराम पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देशी रियासतों का एकीकरण किया कठिन चुनौती भरे मसले को हल करना उनके ही बस की बात थी, उन्होंने किसानों के हित के लिए बारदोली आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, 30% तक लगने वाले कर के खिलाफ उन्होंने कठोर कदम उठाए,अंतत विवश होकर किसानों की मांग को मनाना पड़ाकार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य व सभासद, भाजपा नेता महेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार पटेल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अधिवक्ता एवं कांग्रेस के राज नेता थे, कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अंतिस पटेल ने कहा कि सरदार पटेल चाहते थे कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का आंसू पोछा जा सके, हर व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य और घर की पूर्ण व्यवस्था हो।

कार्यक्रम में सर्व श्री दयाराम पटेल, महेंद्र पटेल, मोहन पटेल, अंतीस पटेल, एस पी सिंहा, ए बी सिंह, एसपी सिंह, दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, डी के सिन्हा, वीके सिंह, वृंदावन बिहारी पटेल, रूद्र पटेल, विवेक पटेल, विनय पटेल, गणेश पटेल, सुमन कुमार, शिवाजी पटेल, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, विभांशु रंजन, संजीव पटेल, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार पटेल, विकास कुमार, मनोज कुमार, मणिकांत, कमरेंद्र चौधरी, संजय सिंह, केडी रंजन, अमित कुमार, बृजेश कुमार राय, विकास कुमार, सुनील कुमार सिंह, ओमकार, बबलू, विक्की कुमार, राकेश कुमार, अश्वनी कुमार आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी सिंह पटेल व संचालन एसपी सिंहा एवं डीके सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page