Chandauli: तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर में मारी जोरदार टक्कर, सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट कार हुई क्षतिग्रस्त
पीडीडीयू नगर: तेज रफ्तार आ रही टैंकर व ट्रैक्टर में शनिवार की रात्रि में जोरदार टक्कर हो गया। टक्कर से सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार व घर के बाहर की दिवाल सहित गेट क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण कार स्वामी अशोक कुमार यादव का भारी नुकसान हो गया। सड़क दुर्घटना में संयोग अच्छा था कि दोनों ड्राइवर व खलासी बाल बाल बच गए। घटना स्थल मौके से टैंकर का खलासी फरार हो गया। वहीं चालक को कार स्वामी ने पकड़कर 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना स्थल पर देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई।
बताते चलें कि अलीनगर थाना अंतर्गत सकलडीहा रोड पर रेलवे मानस नगर गेट के पास शनिवार की देर रात में तेज रफ़्तार आ रही टैंकर ने अपने साइड से जा रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क किनारे घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को रौंदते हुए घर के बाहर की दिवाल सहित गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन स्वामी अशोक कुमार यादव ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि हम सभी नींद से जाग उठे और घर के बाहर आकर देखा तो टैंकर चालक जोरदार टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास कर रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने मौके की जांच कर आसपास लोगों के मदद से सड़क से टैंकर और ट्रैक्टर को साइड कर रास्ता खाली कराया। कार स्वामी की शिकायत पर टैंकर चालक को पकड़कर 112 की पुलिस थाने ले गई।