Chandauli: महापर्व डाला छठ पर जन सहयोग संस्थान की ओर से नि:शुल्क दूध वितरण हुआ
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: लोक आस्था का महापर्व डाला छठ के अवसर पर जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत सोनी की ओर से मुख्यालय स्थित पोखरा पर नि:शुल्क दूध वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के लिए भक्तों को दूध वितरण किया गया।
अध्यक्ष अजीत सोनी ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा छठ पूजा में आए हुए सभी श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। श्री सोनी ने कहा कि संस्था की सदस्यों द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया जाता है। ज्ञात हो कि छठ पूजा संपन्न होने के बाद संस्था के सदस्यों द्वारा पोखर की विधिवत सफाई की गई। नगर वासियों ने जन सहयोग संस्थान के सदस्यों के कार्यों की सराहना की है। जिसमें मुख्य रूप से सहयोग संदीप सेठ जी द्वारा 25 लीटर गाय का दूध उपलब्ध कराया गया था जिसके वितरण में सहयोग डॉ जय प्रकाश गुप्ता ,दीपक मौर्य, संदीप सेठ जी द्वारा किया गया।