Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
डाला छठ

Chandauli: महापर्व डाला छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

चंदौली: लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के नेतृत्व में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था संचालित किए जाने के लिए गुरूवार की दोपहर 12 बजे से रात्रि 11 बजे तक व आठ नवम्बर शुक्रवार की भोर तीन बजे से सुबह दस बजे तक जनपद डायवर्जन प्लान व नो एंट्री पांइंट लागू रहेगा।

इसमे कोयला मंडी में 12 बजे दिन से कोई भी बड़ी गाड़ी पड़ाव की तरफ नहीं जा पाएंगे। रात्रि दस बजे से भोर में तीन बजे तक जा सकेंगे। नो एंट्री रामनगर की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए रात दस बजे खुलेगी और सुबह तीन बजे बंद हो जाएगी। पचपेड़वा हाईवे से उतरकर आलमपुर होते हुए जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं उनको पचपेड़वा से उतरने का मार्ग बन्द कर दिया जाएगा और सीधे हाईवे पड़कर बनारस की तरफ जाएंगे। चकिया तिराहा उर्फ गंजी प्रसाद तिराहा से कोई भी वाहन मुगलसराय स्टेशन की तरफ नहीं जा पाएंगे। गोधना से मुगलसराय की तरफ जाना चाहते हैं तो उनको गोधना पर ही रोक कर हाईवे से भेजा जाएगा।

पड़ाव की तरफ से आने वाले समस्त वाहन सुभाष पार्क तक आएंगे उसके बाद उन्हें पड़ाव की तरफ वापस कर दिया जाएगा। वहीं जो लोग स्टेशन आना चाहते हैं वह वीआईपी गेट बाटा तक आएंगे। जिन व्यक्तियों को चकिया की तरफ से स्टेशन जाना है वह गंदा नाला से बाए मुड़कर स्टेशन जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने आम जन से अपील किया कि गुरूवार की दोपहर से 12 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक व आठ नवम्बर की भोर तीन बजे से सुबह दस बजे तक लागू रूट डायवर्जन व नो एंट्री के नियमों का पालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page