Chandauli: बृजनंदनी ग्रुप आफ स्कूल्स में छठ पर्व को लेकर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति की
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: जनपद में सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ की शुरूआत हो चुकी है। बुधवार को महिलाओं ने खरना पूजन कर 36 घंटे के व्रत की शुरूआत की। वहीं बृजनंदनी ग्रुप आफ स्कूल्स में छठ पर्व को लेकर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो विद्यालय परिसर में छठ उत्सव का माहौल ही बन गया है। छठ गीतों से बने भक्तिमय माहौल में परिसर में उपस्थित सभी लोगों के लबों पर भी वही गीत तैर रहे थे।
निदेशक डा. अखिलेश अग्रहरि ने छठ महापर्व की बधाई सभी को बधाई दी। साथ ही बच्चों को छठ व प्रकृति का माहात्म्य समझाया। कहा कि सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ आज के समय में सिर्फ पूर्वी भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में प्रचलित हो रहा है। यह महापर्व प्रकृति व अध्यात्म के बीच के सुंदर सामंजस्य को भी प्रदर्शित करता है। यह महापर्व हमें धरती पर विद्यमान प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण को बल देने की बात करता है।
श्री अग्रहरि ने कहा कि महापर्व बताता है कि कभी भी किसी विपरीत परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए। इसका अवसान हो रहा है। उसके उदय होने की भी प्रबल संभावना है। बस हम अपने कर्म करते रहें। छात्र व छात्रा सृष्टि दुबे, श्रेया गुप्ता, प्रतिभा यादव, नंदनी कुमारी, अक्षरा सिंह, श्रीधर गुप्ता, आर्यन चतुर्वेदी, आदित्य दीक्षित माही तिवारी और प्रीति केशरी ने छठ मईया के गीत से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कांच ही बांस के बहंगिया, उगा हे सूरज देव, शीतली बयारिया शीतल दूजे पानिया आदि भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर अंजनी दुबे, एनपी सिंह, कुमकुम तिवारी, रमेश, विधु मिश्र, कात्यायनी पाठक, वेद देववंशी, प्रेम पाल, साजन जायसवाल, विवेक पाठक, अंकित जायसवाल, अभिषेक गुप्ता, संध्या रानी, अल्पना जायसवाल, पूजा पाठक, सुषमा पाण्डेय, कुलप्रीत, सुधींद्र सिंह, एसएन खुराना, संदीप अग्रवाल, आलोक सिंह, चन्दन पाल, राजित यादव, अजय मौर्य, राजीव सिंह, आरिफ खान, संदीप, रामौतार आदि उपस्थित रहे।