Chandauli: छठ मईया की विधि विधान से पूजन अर्चन कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन गुरूवार को व्रती माताए अपने परिजनों संग सांयकाल में जनपद सहित नगर पंचायत स्थित विभिन्न पोखरा, तालाब व सरोवर तथा नदी के किनारे घाट पर पहुंचकर छठ मईया की विधि विधान से पूजन अर्चन कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। इस दौरान माताए घुटने भर पानी में घंटो तक भगवान भाष्कर की आराधना करती रही। छठ पूजा को लेकर पोखरा व तालाब गुलजार रहा। वहीं छठ मईया के बज रहे गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
विदित हो बिहार प्रांत से सटे जनपद चंदौली में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है। चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन व्रती महिलाए अपने परिजनो संग गाजे बाजे के साथ छठ मईया के गीत गुनगुनाते हुए छठ घाट पर पहुंची। तत्पश्चात घुटने भर पानी में खड़ा होकर भगवान सूर्य की उपासना शुरू की। इस दौरान छठ घाट पर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। माताओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पुत्र के दीघार्यू की कामना की। पोखरा व तालाब पर नगर पंचायत की ओर से प्रकाश की व्यवस्था की गई थी।
मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा पर अर्वद्ध अर्पित करते चेयरमैन सुनिल यादव वही रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली पोखरा सहित अन्य तालाब पर व्रती महिलाओं व उनके परिजनों की भारी भीड़ लगी रही। देर शाम तक पोखरा व तालाब भक्तों की भीड़ से गुलजार रहा। सूर्यास्त के समय सूर्य भगवान को अर्ध देकर व्रती महिलाओ ने व्रत को सार्थक बनाने का संकल्प लिया। जिला मुख्यालय स्थित ग्राम जसुरी में नवयुवक मंगल दल व ग्राम प्रधान मिता पासवान के सौजन्य से छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था व तालाबों की सफाई का जिम्मा उठाया गया। इस मौके पर पिंटू सिंह बीडीसी के नेतृत्व में नव युवक मंगल दल के युवाओं द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत निगरानी की जा रही थी। ग्राम प्रधान मिटा पासवान ने कहा कि महाभारत काल में द्रौपदी परिवार की सुख-शांति और रक्षा के लिए छठ का पर्व मनाया था।