Chandauli: छठ पूजा पर एसडीएम व एसपी ने तैयारियों व सुरक्षा उपायों की जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा व मां काली पोखरा पर समूह में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर मंगल कामना की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी आदित्य लांग्हे व एसडीएम हर्षिता सिंह ने सावजी पोखरा घाट व सैयदराजा में स्थित नगर पंचायत पोखरा घाट का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। एसडीएम व एसपी ने तैयारियों व सुरक्षा उपायों की जानकारी लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सदर व प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा को निर्देश दिया कि छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर पानी के अंदर की बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। भींड के व्यवस्थापन तथा सुगम पूजा आदि के लिए अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गोताखोर घाटों पर तैनात रहेंगे। पानी में श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुलिस की सतर्क दृष्टि रहे। ताकि किसी आकस्मिक घटना से बचा जा सके।
महिलाओं की सुरक्षा व शरारती तत्वों, उचक्को पर नियंत्रण रखने के लिए सादे वस्त्र में तैनात महिला व पुरूष पुलिस बल अपनी सतर्क दृष्टि मनचलों पर बनाए रखेंगे। अधिकारीयों ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें तथा इस पवित्र पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।