Chandauli: महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन माताओं ने खरना पूजन कर 36 घंटे के कठिन निराजल व्रत की शुरूआत
चंदौली: चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ के दूसरे दिन बुधवार को माताओं ने खरना पूजन की। इस दौरान गुड़ का खीर बनाकर सेवन कर 36 घंटे के कठिन निराजल व्रत की शुरूआत की। वहीं नगर सहित जनपद के बाजार में पूजन सामग्री सहित फल-फूल व ईख की दुकानों पर खरीदारी करती नजर आई। डाला छठ को लेकर जनपद सहित नगर के बाजार गुलजार हो गए है।
नगर पंचायत स्थित मां काली पोखरा व सावजी पोखरा सहित अन्य पोखरा व सरोवर की विधिवत साफ सफाई कराई गई है। बुधवार को नगर पंचायत चेयरमैन सुनील यादव गुड्डू ने मां काली पोखरा व सावजी पोखरा पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही सफाई कर्मियों को अच्छी प्रकार से सफाई का निर्देश दिया। साथ ही नगर पंचायत कर्मियों को पोखरे पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विदित हो कि लोक आस्था का महापर्व डाला छठ को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इस दौरान माताए पूजा की तैयारी में जुटी है। बुधवार को माताओं ने खरना व घाट पूजन कर कठिन व्रत की शुरूआत की। वहीं नगर में अस्थाई व स्थाई रूप से पूजन सामग्री दउरा, सूप, डलिया, फल, ईख, माला फूल आदि की दुकाने सजाई गई है।
नगर की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ लगी रही। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू ने सावजी पोखरा व मां काली पोखरा पर पहुंचकर निरीक्षण किया। चेयरमैन ने कहा कि छठ पर्व पर सफाई की समुचित व्यवस्था कराई गई है। साथ ही नगर पंचायत की ओर से पोखरा व तालाब पर प्रकाश की व्यवस्था की गई है। श्री यादव ने कहा कि छठ पर्व पर माताओं व बहनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही गोताखोरों को भी तैनात किया गया है।
उन्होंने अपील किया कि माताए घाट के किनारे पर खड़े होकर पूजन करे। वहीं दूसरी तरफ सदर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों संग लगातार पोखरा व तालाब पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। नेशनल हाईवे व रेल की पटरियों के मध्य पुलिस कर्मी तैनात रहेगे। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न होने पाए। महापर्व को लेकर जनपद के बाजार गुलजार हो गए है। गुरूवार को व्रती महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करेगी।