Chandauli: महापर्व डाला छठ को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने मानसरोवर तालाब घाट का किया स्थलीय निरीक्षण
पीडीडीयू नगर: सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ को लेकर मिनी महानगर सहित रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़घे ने मिनी महानगर के मानसरोवर तालाब घाट किनारे का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम निखिल टी फुंडे ने संस्थापक कृष्णा गुप्ता से वार्तालाप कर घाटों पर होने वाले कार्यक्रम व व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही तालाब के गहराई को देखते हुए लोगों के सुरक्षा के लिए वहां रस्सी का बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोके जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग़घे ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानों की अतिरिक्त पुलिस बल व स्पेशल फोर्स व एनडीआरएफ की एक टुकड़ी को लगाएं जाने का निर्देश दिया। बताते चलें कि बिहार राज्य से सटे जनपद चंदौली के श्रद्धालुओं द्वारा छठ महापर्व को बड़े ही उत्साह व धूमधाम से मनाया जाता है। एसडीएम आलोक कुमार व सीओ आशुतोष तिवारी ने मानसरोवर व दामोदर दास पोखरा पर हो रहे आगामी छठ पूजा पर घाटों का जायजा लिया। एसडीएम ने कमेटी के लोगों व ग्राम प्रधान से श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए जानकारी ली।
इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जैसे बैरिकेडिंग, गोताखोर, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं करायी जा रही है। उक्त स्थान पर रस्सी की बैरिकेडिंग व्यवस्था की जा रही है। लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसरोवर तालाब पार नाव की व्यवस्था की जाएगी। इस पर एसडीएम अविनाश कुमार, सीओ सदर आशुतोष, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, ग्राम प्रधान धीरज यादव, संस्थापक कृष्णा गुप्ता व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।