Chandauli: महापर्व डाला छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरू, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पोखरे के गहरे पानी में उतरकर किया सफाई
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ की शुरुआत मंगलवार को नहाए खाए के साथ शुरू हो गया। मंगलवार को महिलाओं ने लौकी चावल का सेवन कर पूजा की शुरुआत की। महापर्व को लेकर साहदुल्लापुर चकिया की सामाजिक संस्था जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान व कोषाध्यक्ष लोहा सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर पंचायत स्थित प्राचीन मां काली पोखरे चौथे दिन भी साफ सफाई की गई। इस दौरान समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुबह से लेकर शाम तक साफ सफाई का कार्य किया। जमे हुए शैवाल व जमे हुए काई को साफ करने का कार्य को लगातार अंजाम दिया है।
चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने भी पोखरे के गहरे पानी में उतरकर अपने हाथों से स्वयं सफाई की। विदित हो कि लोक आस्था का महापर्व डाला छठ भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख और प्राचीन पर्व है। व्रती महिलाएं उगते सूर्य की उपासना से पहले अस्तांचलगमी सूर्य की पूजा कर अध्य अर्पित करती हैं, मान्यता है कि छठ माता की सच्चे मन से पूजा करने पर मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। मां से जो भी मांगते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है। अध्यक्ष गुरुदेव चौहान व नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के अनुसार इस बार सरोवर को चारों ओर से सुंदर ढंग से माला फूल, झालर से सजाया जाएगा।
बताया कि छठ पर्व पर सरोवर के चारों कोनो पर डिजिटल वीडियो कैमरा लगेगा तथा ड्रोन ड्रोन कैमरे से पूरे सरोवर की निगरानी की जाएगी । सरोवर पर गोताखोर की भी व्यवस्था रहेगी। स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहेगी यानी की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी । तालाब को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है छठ पर्व को देखते हुए नगर में भी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर लोहा सिंह चौहान, संजय चौहान, बाबू सिंह, शुभम मोदनवाल, देवा भाई, दरोगा चौहान, अजीत कुमार, विजय यादव, शिवाजी यादव, सुरेश बाबा, किशन चौहान, धनतेरस यादव, पिंटू, सनी, रानू चौहान आदि मौजूद रहे।