Chandauli: चोरों का आतंक इलाके में दहशत का माहौल, एक लाख नगदी और पांच लाख के गहनों की चोरी
पीडीडीयू नगर: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। अलीनगर के जफरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के हिन्दवारी गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख रुपए नगद और करीब पांच लाख रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। मकान मालिक त्रिपुरारी मिश्र, जो दवा व्यवसायी हैं, अपने बहुमंजिला मकान के ऊपरी तल पर परिवार सहित सो रहे थे।
इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर आलमारी से नकदी और गहने उड़ा दिए। मंगलवार सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला, तो वे हैरान रह गए और तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी समेत पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है।