Chandauli: गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ की गई अर्मायादित व्यवहार व लाठी चार्ज की घटना को लेकर सदर के अधिवक्ताओं में उबाल
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: विगत दिनों गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ की गई अर्मायादित व्यवहार व लाठी चार्ज की घटना को लेकर सोमवार को चंदौली सदर के अधिवक्ताओं में उबाल रहा। इस दौरान संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह व राकेश रत्न तिवारी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही गाजियाबाद जिला जज व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस विभिन्न न्यायालय का भ्रमण किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम अविनाश कुमार सिंह को पत्रक सौपा।
बताते चलें कि विगत दिनों गाजियाबाद कोर्ट में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर जिला जज के निर्देश पर अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया। साथ ही फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया। घटना को लेकर चंदौली के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार की प्रातः संयुक्त बार ऐसासिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने सदर तहसील परिसर से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए विभिन्न न्यायालय का भ्रमण किया। तत्पश्चात जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम व एडीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम अविनाश कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा।
अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि गाजियाबाद के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा शीघ्र वापस लिया जाए। साथ ही दोषी कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने गाजियाबाद की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इस मौके पर पूर्व महामंत्री उज्ज्वल सिंह, गौरव सिंह, महामंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अनिल सिंह, दुर्गेश पांडेय, संदीप सिंह, अभिनव आनन्द, पुष्कर मौर्य श्रीनिवास पांडेय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।