Chandauli: बैंक ऑफ इंडिया ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं देख भवन स्वामी ने पुलिस को दी सूचना
पीडीडीयू नगर: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चिंगारी व धुआं उठता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। एटीएम में शुक्रवार की देर शाम शार्ट सर्किट से आग लग जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते भी भवन स्वामी ने इसकी सूचना बैंक प्रबंधक को देने के साथ ही बिजली विभाग को सूचित कर आपूर्ति बंद कराई। मकान मालिक की सूचना पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं।
बैंक कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर बैंक का जायजा लिया मौके पर पहुंचे बैंक के मुख्य प्रबंधक ने बैंक को खोलकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान किसी भी तरीके की बैंक परिसर में कोई क्षति नहीं पाई गई। बैंक परिसर में सबकुछ सुरक्षित पाया गया। इस दौरान सिर्फ एटीएम में ही शॉर्ट सर्किट पाया गया।