Chandauli: महंगाई की मार से प्रकाश उत्सव का पर्व दीपावली पर दुकानदारों में छायी मायूसी
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
चंदौली: प्रकाश उत्सव का पर्व दीपावली को लेकर नगर में विभिन्न प्रकार की दुकान विगत दो दिनों से सज चुकी है। जहां इक्का दुक्का ग्राहक इन दुकानों पर खरीदारी करते नजर आए। हालांकि धनतेरस पर्व पर मंगलवार को नगर सहित जनपद के बाजार गुलजार रहे। वहीं दूसरे दिन बाजार में खरीदारों की कमी देखी गई। महंगाई की मार से त्योहार पर लोग परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। बच्चों की खुशियों के लिए अपने बजट से थोड़ा बहुत खरीदारी भी कर रहे हैं। बाजार में खरीदारों की कमी होने के कारण दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है।
बताते चलें कि प्रकाश उत्सव का तीन दिवसीय पर्व दीपावली को लेकर नगर सहित जनपद की बाजारों में दुकानदारों द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की दुकान लगाई गई है। मिट्टी के दीए, भगवान की मूर्तियां, फुलझड़ी और पटाखा, बर्तन, माला फूल सहित पूजन सामग्री की दुकाने स्थाई और अस्थाई रूप से सजाई गई है। दुकानदारों में आशा है कि दीपावली पर जमकर बिक्री होगी। इससे हम लोगों के घर भी दीपावली का पर्व अच्छा से मनेगा। लेकिन महंगाई की मार के कारण बाजार फिका-फिका बना रहा है। बाजार में दुकान पर ग्राहकों के ना आने से दुकानदार भी तब तक की लगाए बैठे हैं। दुकानदारों का कहना है कि यदि इसी प्रकार का मार्केट रहा तो हम लोगों का काफी नुकसान होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बाजार में पुलिसकर्मियों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है।