Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एसपी ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

संवाददाता: पूर्वांचल समाचार

चंदौली: ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई पुलिस लाइन के परिसर में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया। एसपी ने स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी लोग अपना योगदान दे। साथ ही जनपद के समस्त पुलिस थानों, चौकियों व कार्यालयों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता व असाधारण समर्पण को याद करते हैं। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य व साहस से देश को एकजुट किया। उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता व संप्रभुता की रक्षा की। ताकि आने वाली पीढ़ियां सम्मान, शांति व समृद्धि के साथ रह सके। इस मौके पर एएसपी, सीओ, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page