Chandauli: राज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बिहार के लिडारी गांव जिला कैमूर में सफल निःशुल्क स्वास्थ्य महामेला का किया आयोजन
स्वास्थ्य से जूझ रहे पिछड़े ग्रामीण वर्ग के लिए निःशुल्क जांच और दवाइयों का वितरण कर 150 से अधिक मरीजों को लाभ पहुंचाया।
पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के राज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बिहार के लिडारी गांव जिला कैमूर में सफल स्वास्थ्य महामेला कैंप का आयोजन कर निःशुल्क जांच और दवाइयों का वितरण किया। साथ ही हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर और टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस महा निःशुल्क स्वास्थ्य मेला का राज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर और टीम द्वारा इस कैंप का आयोजन हुआ ताकि उच्च कोटि की स्वास्थ से संबंधित सेवाएं दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे और उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।
डॉक्टर रवि गुप्ता ने कहा कि वह अपनी सेवाओं को जिले और दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों तक इसी तरह पहुंचाते रहेंगे और अधिकतर ग्रामीण पिछड़े वर्गों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे जिससे कोई गरीब परिवार स्वास्थ्य परामर्श से लाभहीन ना रहे। उन्होंने बताया कि हमारी सेवाओं के साथ गरीब वर्ग और बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अतंर्गत साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी किया जाता है।