Chandauli: प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक मंचन के द्वारा मतदान के महत्व को बताया
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान 2025 का मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा पंडित कमलापति त्रिपाठी डिग्री कालेज परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके विधिवत शुभारंभ किया गया। डीएम ने बताया कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। इसलिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की है।
उन्होंने बताया कि हम लोग यह सोचे की वोटर आईडी नहीं बनवाएंगे या वोट करने ना जाए। इससे क्या फर्क पड़ेगा तो। ऐसी सोच रखने पर हम लोग के पूर्वजों ने जो यह लड़ाई लड़ी थी। देश को आजाद करने के लिए तो कहीं न कहीं हम लोग एक प्रकार से उनको धोखा दे रहे हैं। मेरे एक वोट न देने से क्या फर्क पड़ेगा तो एक दिन हमारे समाज के लिए एक विनाशक स्थिति पैदा हो जाएगी। इसलिए हर वोट का महत्व है। मताधिकार का प्रयोग करना है तो वोटर आईडी कार्ड बनवाना और लिस्ट में नाम डलवाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपना वोटर आईडी बनवाए साथ ही अपने परिवार में छूटे हुए अन्य सदस्यों का भी वोटर आईडी बनवाए।
उन्होंने बताया कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है वे लोग अपना वोटर आईडी जरूर बनवा लें। ताकि भविष्य में जब भी इलेक्शन आए आप लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। सभी पात्र व्यक्ति आए और आवेदन करें। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में महिला, पुरूष, दिव्यांग और थर्ड जेंडर सभी वर्गों की भागीदारी हो तभी इसकी मजबूती है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिलानिर्वाचन अधिकारी द्वारा अच्छा कार्य करने वाले विभिन्न तहसीलों की बीएलओ तथा ब्रांड एम्बेसडर राकेश रौशन को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया। इस एडीएम चंदौली सुरेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीम सदर हर्षता सिंह, तहसीलदार सदर सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी, प्रभारी एडीईओ हरिकृष्ण मिश्रा एवं वरिष्ठ सहायक श्याम किशोर त्रिपाठी, विद्यालय से नूर हसन, संध्या पाल, नेहा यास्मीन, राकेश रोशन, भैयालाल, आदि उपस्थित रहे।