Chandauli: व्यक्ति से मोबाईल की छिनैती करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस टीम ने किया बरामद
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एएसपी विनय कुमार सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक युवक से मोबाईल की लूट कर फरार होने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई।बताते चले कि पीड़ित स्वतंत्र कुमार पुत्र स्व श्याम लाल निवासी ग्राम बगही कुम्भापुर (मकरमपुर) थाना सैयदराजा द्वारा विगत 25 अक्टूबर को तहरीर दिया कि वह अपनी साइकिल से अपने ससुराल ग्राम छत्तेम से घर ग्राम बगही कुम्भापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान कि रात को सैयदराजा रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास फोन करने के लिए जेब से फोन निकाल कर बात करने की कोशिश करने लगा। तभी पीछे से तीन लड़के मोटर साइकिल से आकर धमकी देते हुए भयभीत कर मेरा मोबाईल छीन कर भाग गए।
पुलिस ने घटना क्रम में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। रविवार को पु संतोष यादव मय हमराहियान को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से छिनैती का मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस टीम में मुकेश कुमार तिवारी- प्रभारी निरीक्षक, सन्तोष कुमार चौहान, उप निरीक्षक छोटेलाल राम, गया प्रसाद, विजय कुमार, अंशुमान सिंह आदि शामिल रहे।