Chandauli: बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल के टॉपर्स को मिला सम्मान, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता: डॉ अखिलेश
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
संवाददाता: पूर्वांचल समाचार
चंदौली: चहनियां कस्बा स्थित बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान टर्म एक की परीक्षाओं में अपने कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों और उनके अभिभावक को चेयरमैन बिरजू अग्रहरी ने सर्टिफिकेट, अंगवस्त्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया। कहा कि ये बच्चों के साथ ही उनके माता पिता और उनके शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। आप सब इसी तरह मेहनत करते रहें। निश्चित तौर पर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
निदेशक डा अखिलेश अग्रहरि ने कहा कि ताउम्र परीक्षाओं का क्रम निरंतर चलता रहता है। लेकिन जो अनुशासित रहकर इसको परिश्रम करता रहेगा। सफलता उसके कदम चूमेगी। श्री अग्रहरि ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन और निरंतरता का बना रहना बहुत जरूरी होता है। आए हुए अतिथियों का चेयरमैन व निदेशक ने स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अभिभावक यह चाहता है कि उनका बच्चा कुछ अच्छा करे तो इसके लिए उन्हें भी अपने बच्चों को समय देना पड़ेगा। उन्हें अपने बच्चों के लिए समय निकालना पड़ेगा। सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। इस अवसर पर बच्चों ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांधे रखा। बच्चों की प्रतिभा देख उपस्थित लोग भावविभोर हो गए। इस मौके पर रीना सिंह, जयंत कुमार, विशाल सिंह, आलोक, कुंदन, नितिन कुमार, सिमरन, चुन्नू मिश्रा, संजीव कुमार, मीरा पाल आदि मौजूद रहे। साथ ही सभी कक्षाओं के टॉपर्स का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या दीपानिता चक्रवर्ती ने किया संचालन वाचस्पति पाण्डेय ने किया।