Chandauli: प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान रिश्ते स्वीटस ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलवाड़, खाद्य विभाग को जांच में मिठाईयों में मिली कीड़े मकोड़े और कई सारी खामियां
पीडीडीयू नगर: आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज के दृष्टिगत डीएम के निर्देश पर खाद्य व सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम द्वारा दूध मंडी, खोवा मंडी, मिठाई की दुकानों पर मिलावट के विरुद्ध चलाया जांच पड़ताल अभियान। वही खाद्य विभाग सुरक्षा टीम द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के परमार कटरा में स्थित प्रतिष्ठित व्यापारी की दुकान रिश्ते स्वीटस पर छापेमारी किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग के कमल निवास त्रिपाठी ने बताया कि रिश्ते स्वीटस परमार कटरा से जांच में मिठाईयों में मिले कीड़े-मकोड़े के साथ खोवे में मिली कई खामियां।
बताते चले प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान रिश्ते स्वीटस पीडीडीयू नगर परमार कटरा द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिष्ठान की दुकानों सहित अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान पड़ी नगर स्थित परमार कटरा प्रतिष्ठित दुकान रिश्ते स्वीटस पर भारी अनियमितता पाई गई। लगभग बीस किलो छेना की मिठाई में गंदगी व मक्खिया कीड़े मकोड़े पाई गई जिसे नष्ट करने को कहा गया। साथ ही हिदायत दिया गया कि किसी प्रकार की मिलावट व अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि पीडीडीयू नगर में बिना एक्सपायरी डेट के धड़ल्ले से बिक रही मिठाईया जहां खुलेयाम शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही। बड़े प्रतिष्ठित मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहे खिलवाड़ पर जिला चंदौली के खाद्य सुरक्षा विभाग अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कब होगी ये पीडीडीयू नगर की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नगर वासियों का कहना है कि त्यौहार नजदीक आने पर ही खाद विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है। जबकि अन्य दिनों में खाद्य प्रशासन की टीम द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं की जाती है। इससे मिलावट खोरी में शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है। ऐसे मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। नगर वासियों ने जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे मिलावट खोर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।