Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Chandauli: पुलिस टीम द्वारा लाखों रूपए मूल्य के चोरी के सामान की बरामदगी, साथ ही पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पीडीडीयू नगर: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों और तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लाखों रूपए मूल्य के चोरी के सामान की बरामदगी की। साथ ही पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की। इसका खुलासा क्षेत्राधिकारी ने किया।

सीओ ने बताया कि पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान व्यासपुर चौराहा से एक स्प्लिट एसी वोल्टास, एक स्प्लिट एसी आउटर वोल्टास, एक स्प्लिट एसी डाइकिन, एक आउटर डाइकिन एसी, एक इन्वर्टर बैटरी OKAYA, चार टोटो बैटरी ईस्ट मैन, तीन मोबाइल, एक जोड़ी सफेद धातु पायल, एक पीली धातु मंगलसूत्र, एक पीली धातु अंगूठी बरामद किया। चोरों की तलाशी के दौरान 2145 रुपए नगद मिला। पुलिस ने आटो वाहन संख्या UP65 HT1438 के साथ पांच अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। जिसको नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

अभियुक्त विनोद सोनकर पुत्र स्व.प्यारेलाल सोनकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम चांदी तारा थाना अलीनगर ने बताया कि यह गहना हम पांचों ने मिलकर एक महीना पूर्व सोनू पटेल पुत्र स्व.जयश्रीराम पटेल निवासी चांदीतारा के घर से चुराया था। अभियुक्त करन पटेल पुत्र बहादुर पटेल निवासी ग्राम व्यासपुर 20 वर्ष के पास से एक विवो मोबाइल रंग गोल्ड बरामद हुआ। चोर बाबू नट पुत्र मजीद नट निवासी ग्राम चांदीतारा 19 वर्ष के पास से एक मोबाइल जिस पर पीछे बाघ व तिरंगे का स्टीकर लगा हुआ बरामद हुआ। अभियुक्त रोशन राज उर्फ लक्कड़ उर्फ लवली पुत्र पारस निवासी ग्राम व्यासपुर 20 के पास से 400 रुपए बरामद हुआ। वही अनंत नारायण गुप्ता उर्फ भंटू पूत्र श्रीराम उर्फ सीरी निवासी ग्राम फत्तेपुर 19 वर्ष के पास से 500 रुपए बरामद हुए।

अभियुक्त से ऑटो में रखे सामान के बारे में पूछा तो बताया कि हम लोग सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। ताकि आटो का कुछ सामान व हम में से तीन लोग सवारी वाहन में बैठकर वाराणसी पहुंच जाए। बाकी दो लोग इसी आटो में बैठकर वाराणसी पहुंचे। ताकि रास्ते में किसी को कोई संदेह न हो। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उनि अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर, विनोद सिंह, अतुल सिंह, अनिल अंचल, रजनीश राय, विवेकानंद सिंह बघेल, गौरव सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page