Chandauli: माता सीता की खोज, अशोक वाटिका में अक्षय कुमार वध, रावण की लंका दहन का मंचन
चंदौली: रामलीला समिति चंदौली के तत्वावधान में नगर पंचायत स्थित रामलीला प्रांगण शिवानगर में चल रही रामलीला में माता सीता की खोज, अशोक वाटिका में अक्षय कुमार वध, रावण की लंका दहन का मंचन कार्यक्रम दिन शनिवार को आयोजन किया गया। रामलीला में सीता जी की खोज में सुग्रीव ने चारों दिशाओं में वानर सेना को पता लगाने के लिए भेज देते हैं। जब जामवंत जी हनुमान जी को उनकी शक्तियां याद दिलाते हैं तो हनुमान जी सौ योजन समुद्र पार करके लंका पहुंचते हैं। विभीषण के बताने पर हनुमान जी अशोक वाटिका में जाते हैं। वहां माता सीता को अशोक वृक्ष के नीचे पाते हैं। पवन पुत्र हनुमान माता सीता को विश्वास दिलाते हैं कि वह प्रभु श्री राम के दूत हैं। हनुमान ने अशोक वाटिका में रावण पुत्र अक्षय कुमार का वध कर देते हैं। जिसके पश्चात मेघनाथ के द्वारा पकड़े जाने पर रावण ने हनुमान जी के पूँछ में आग लगवा देता है।
जिसके बाद पवन पुत्र हनुमान अपनी पूँछ से पूरी लंका को जला देते हैं। इसके बाद हनुमान अशोक वाटिका में आकर माता सीता से अनुमति और चूड़ामणि लेकर प्रभु श्री राम के पास लौट आते हैं। इस अवसर पर समिति रविंद्र जायसवाल, वीरेंद्र सिंह भोले, सुशील कुमार शर्मा, शशांक पाण्डेय, हेमंत केशरी, राजेश जायसवाल (बाड़ू), विजयी प्रधान, गौरी शंकर यादव, रत्नेश चौरसिया, विजय गुप्ता, बबलू सिंह, प्रमोद, मोहन, आलोक गुप्ता, गोपाल सिंह आदि रामलीला का दर्शन श्रवण करने वाले दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।