Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
खेलचंदौली

Chandauli: खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है: सांसद दर्शना सिंह

रिपोर्ट: अजित जायसवाल

संवाददाता: पूर्वांचल समाचार

बबुरी: अशोक इंटर कॉलेज बबुरी के प्रांगण में एकल अभियान के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और खेल प्रतियोगिता में जिला एकल विद्यालय के 300 बच्चे व आचार्य शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सासंद राज्यसभा श्रीमती दर्शना सिंह जी, विशिष्ट अतिथि विद्यायक सैयदराज़ा श्री सुशील सिंह जी, विधायक चकिया श्री कैलाश आचार्य जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बच्चों में उत्साह रहता है और खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद आयोजन में भाग लेने से राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है। खेल बालक बालिकाओं का 100, 200 व 400 मीटर का दौड़ कराया गया। इसके अलावा लंबी कूद ऊँची कूद, कबड्डी का खेल प्रतियोगिताओं भी कराया गया। जिसमें 100 बालकबर्ग में पुनर्वासि बालिका वर्ग में मनसा 200 मीटर प्रिंस बालिका बर्ग में मनसा 400 मीटर में अंकित बालिका में काजल खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना किये साथ ही बच्चों को उज्जवल भविष्य कामना किये।

समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यायक मुगलसराय श्री रमेश जायसवाल जी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देते हुए एकल विद्यालय से जुड़े लोगों का यह प्रयास सराहनीय है की और अपने ओजस्वी भाषण से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार किया। सभी अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेन्द्र सिंहजी, एकल अभियान के अंचल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक सिंह संरक्षक कुमार संजय सिंह, संरक्षक आशीष जायसवाल, शेषमणी सिंह, प्रबंधक अशोक सिंह, अवध बिहारी सिंह पप्पू , आशुतोष सिंह, सोनू पांडेय, सुभाष मौर्य, सूरज प्रधान, बसंत प्रधान, विजय मौर्य, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page